यूएई एक ऐसा देश है, जहां हर साल हजारों लोगों की किस्मत बदलती है. कुछ की बिजनेस से, कुछ की जॉब से और दिलचस्प होगा ये कहना कि कुछ ही किस्मत बदलती है लॉटरी से. जी हां, कई भारतीय भी वहां तगड़ी लॉटरी जीतते रहते हैं. इस तरह की खबरें सामने भी आई हैं. 2022 में 2-3 भारतीयों के यूएई में तगड़ा इनाम जीतने की खबरें हमें देखने को मिली. इसी कड़ी में 2022 जाते-जाते ही एक और भारतीय करोड़ों रु का इनाम जीता है. चलिए इस वीडियो में आपको इस खुशनसीब के बारे में डिटेल में बताएंगे. <br /> <br />#lottery #Dubai #IndianDriver
